राष्ट्रपति मुर्मु आज प्रदेश के दौरे पर, आएंगी ग्वालियर

एबीवी ट्रिपल आइटीएम के दीक्षा समारोह में होंगी शामिल
भोपाल । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रही है। वे आज ग्वालियर आएंगी, जहां पर सबसे पहले जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने पहुंचेंगी और यहां से एबीवी ट्रिपल आइटीएम के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। महामहिम की आगवानी के लिए सज-संवर कर तैयार है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रपति की विदाई के बाद ब्राह्मण समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को उमसभरी गर्मी रहेगी। शाम के समय आसमान पर बादल छायेंगे। और बुंदा-बांदी होने का भी अनुमान है। बुधवार सुबह 11:35 बजे उनका विशेष विमान राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से 12 बजकर पांच मिनट पर जयविलास पैलेस पहुंचेंगी। यहां लिनीएज गैलरी, मराठा गैलरी,महारानी गैलरी,ग्वालियर घराना प्रदर्शनी व दरबार हाल का अवलोकन करेंगी,इसके बाद बैंक्वेट हाल में भोज रहेगा। दो बजकर 40 मिनट पर अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट संस्थान में पहुंचेंगी। यहां पहले दस स्लम एरिया के बच्चों से भेंट करेंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। शाम पांच बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी। बिरला नगर सिमको पुल के पास स्थित वृंदावन गार्डन में गुरुवार को सर्व ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। सम्मेलन में प्रदेश के गृह मंत्री डा नरोतम मिश्रा , सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ,पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली गणमान्यजनों का सम्मान भी किया जाएगा। सम्मलेन में सिद्ध स्थल खनेता धाम के संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम भूषण दास महाराज मुख्य वक्ता होंगे।