दुनिया भर में चर्चित रही ‘मीडियम स्पाईसी’ दिल को छू लेने वाली फ़िल्म है जिसे निर्माता विधि कासलीवाल की लॅन्डमार्क फिल्म्स द्वारा निर्मित व प्रस्तुत किया गया है। अब इस फ़िल्म को देखने का लुत्फ़ ओटीटी पर भी उठाया जा सकता है।पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मीडियम स्पाईसी’ रिश्तों की जटिलताओं पर रौशनी डालती है। फ़िल्म में सई ताम्हणकर, ललित प्रभाकर और पर्ण पेठे मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘मीडियम स्पाईसी’ के अलावा विधि कासलीवाल का नाम ‘विवाह’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फ़िल्मों से जुड़ा है, जिनमें उन्होंने नामचीन निर्देशक सूरज बड़जात्या को असिस्ट किया था। विधि ने राजश्री प्रोडक्शन्स के लिए ‘इसी लाइफ़ में’ फ़िल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है।