बॉलीवुड सिंगर हिमानी कपूर का म्यूजिक वीडियो दीवानी रिलीज हो चुका है। ये गाना sky 247 music के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गाया है। प्रतिभाशाली गायिका हिमानी कपूर द्वारा गाया हुआ और संगीतकार रिमी धर द्वारा रचित ये गाना आपके दिलो को छूने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए इस गाने के बोल व सिंन्स सोशल मीडिया पर धराधर शेयर हो रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने को महज दो दिनों में 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देखा है। अगर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात करे तो दो दिनों में ही कुल मिला कर लगभग 5 मिलियन लोगो ने इस गाने को देखा और सुना है। कई यूजर ने तो कमेंट करते हुए इस गाने को बोल्डनेस का डबलडोज बताया है।