कृष्णा, जितेश और रिंकू भी शामिल
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड दौरें के लिए टीम घोषित कर दी है। इस टीम में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बुमराह के अलावा युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है। बुमराह को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वह चोट और सर्जरी के कारण करीब एक साल से टीम से बाहर चल रहे थे। बुमराह के अलावा कृष्णा भी अब अपनी चोट से उबर गये हैं, केएससीए टी20 टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी इस टीम में जगह मिली है। वहीं युवा जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। जितेश ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही मुम्बई इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी इस टीम में जगह मिली है। तिलक ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था। ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऋतुराज ने आईपीएल में सीएसके की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इस दौरे के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवाओं को अवसर दिया गया है।
टीम में ऋतुराज के अलावा यशस्वी जायसवाल, तिलक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। देवधर ट्रॉफी में अच्छी पारी खेलने वाले ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे को भी इसमें जगह मिली है। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और एकदिवसीय में डैब्यू पर अच्छी गेंदबाजी करने वाले मुकेश कुमार को भी अवसर मिला है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी इसमें शामिल किया गया है। रिंकू ने आईपीएल जबकि यशस्वी ने वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस दौरे में गेंदबाजी की कमान गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास रहेगी। इस दौरे में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल के समय में लगातार खेला है इसलिए आगामी विश्वकप को देखते हुए आराम दिया गया है। भारतीय टीम इस दौरे में तीन टी20 मैच खेलेगी।
यह है टीम जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :
18 अगस्त : मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड
20 अगस्त : मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड
23 अगस्त : मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड