एशेज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के साथ ही की घोषणा
लंदन । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद ही स्पिन ऑलराउंडर मोइन खान से फिर संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के अंतिम टेस्ट जीतने के साथ ही ये एशेज सीरीज ड्रॉ जरुर हुई है पर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास ही रहेगी। मोइन ने इस सीरीज के पहले टीम प्रबंधन के अनुरोध पर संन्यास से निकलकर वापसी की थी क्योंकि इंग्लैंड टीम के मुख्य स्पिनर जैक लीच चोटिल थे। मोईन ने इससे पहले साल 2021 में भी पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब जबकि एशेज सीरीज ड्रा हो गयी है तो मोईन ने फिर से टेस्ट प्रारुप को अलविदा कह दिया है। इस बार मोईन अपने फैसले पर पक्के दिखे। उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले समय में अगर कप्तान बेन स्टोक्स भी मुझे वापसी के लिए कहेंगे तो मैं इंकार करते हुए मैसेज ही हटा दूंगा।
मोईन ने हालांकि मान कि उनकी वापसी अच्छी रही। उन्होंने कहा कि जब मुझे स्टोक्स का संदेश मिला तो मैं दंग रह गया था। मुझे नहीं पता था कि लीच घायल है पर सीरीज में आने के बाद मैंने खेल का आनंद लिया। मैं जानता था कि मानसिक रूप से यह कठिन होगा साथ ही मैं जानता था कि सबसे कठिन शारीरिक होगा। यह एक अद्भुत सीरीज थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैंने सोचा कि यह मेरे आखिरी कुछ टेस्ट मैच होंगे इसलिए मैं इसे टीम के लिए पूरा प्रयास करूंगा।
इस क्रिकेटर ने कहा,- मैंने पहले भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है इसलिए यह बहुत अच्छा था। नहीं, मुझे पता है मेरा काम हो गया। अगर स्टोक्स ने मुझे दोबारा मैसेज किया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा। मेरा काम हो गया। मैंने बहुत अच्छा समय बिताया है लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे लिए बस इतना ही काफी है। संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर कहा कि वास्तव में खुशी की बात है कि उन्होंने जिस तरह से अपने करियर का समापन किया। यह साबित करता है कि हमारा दृष्टिकोण विशेषकर गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बहुत अच्छा है। जैक क्रॉली और डकेट अद्भुत रहे हैं। आने वाले समय में जेम्स एंडरसन) को अभी भी जाते हुए देखना बहुत अच्छा है।
मोईन टी20 में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले एकमात्र एशियाई मूल के खिलाड़ी भी हैं। वह इंग्लैंड की 2019 विश्व कप विजेता टीम और 2022 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।