सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
तरौबा । भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों यहां पहले ही टी20 मुकाबले में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निकोल्स पूरन के 41 और कप्तान रोवमैन पॉवेल के 48 रनों की सहायता से 20 ओवरों में 149 रन बनाए। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की ओर से युवा तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाये पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाये। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 28 ने तेज शुरूआत दी पर स्पिनर जुवेन्द्र चहल ने किंग ओर दूसरे सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स 01 को पेवेलियन भेज दिया। इसके बाद चहल के साथी कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को भी तीन रनों पर ही आउट कर दिया। इसके बाद निकोल्स पूरन ने पारी संभाली। पूरन ने 34 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाक 41 रन बनाए। पूरन को कप्तान हार्दिक पांड्या ने आउट किया।
पॉवेल ने सबसे ज्यादा 48 रना बनाये। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 48 रन बटोरे। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 10 रनों का योगदान दिया। अंत में होल्डर ने स्कोर को 149 तक पहुंचाया। भारत की ओर से अर्शदीप और चहल ने 2-2 विकेट लिए जबकि पांड्या और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 03 और ईशान किशन 05 शुरुआत में ही आउट हो गये। तब सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तेजी से खेलते हुए अच्छी साझेदारी बनायी। सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। तिलक ने 22 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 39 रन बनाए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आऊट हो गए। बल्लेबाज संजू सैमसन से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी पर उन्होंने निराश किया। वह 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर बदकिस्मती ने रन आउट हो गये। सैमसन ने आउट होने के बाद विकेट लगातार गिरने लगे। बाकि के बचे हुए बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये।