शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 65500 और निफ्टी 19471 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार के कारोबार में कुछ तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में सुबह कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 281 अंक ऊपर और निप्टी 89 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 65522 पर और निफ्टी 19471 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई 50 में जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें ‎‎सिप्ला, ‎हिंडाल्काे, आयशरमोट, एसबी लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयर शामिल हैं, जबकि जिन शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है उनमें भारती एयरटेल, पावर‎ग्रिड शेयर शामिल हैं! बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 542 अंक टूट गया था! वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19,400 अंक के नीचे आ गया था। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट बनी रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 542.10 अंक की गिरावट के साथ चार सप्ताह के निचले स्तर 65,240.68 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 819.7 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.90 अंक की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 19,537.65 से 19,296.45 अंक के दायरे में रहा था। एक समय निफ्टी 19,300 अंक के नीचे आ गया था। इन तीन दिन में सेंसेक्स लगभग 1,287 अंक जबकि निफ्टी 372 अंक नीचे आया है।