रियलिटी शो, इंडियाज़ गॉट टैलेंट,में इस वीकेंड, दर्शक इतिहास रचते हुए देखेंगे जहां 6 प्रतिभागी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करेंगे।मेरठ के स्वामी एंड संस हाथ के बल खड़े होकर अपने मुंह से 81 किलो वजन उठाकर गिनीज़ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनाने का प्रयास करेंगे। जहां वे अपने अद्भुत प्रयास से देश को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे, वहीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा उनके एक्ट से पहले उन्हें खजूर देकर उनका स्टैमिना बढ़ाएंगी। विकास स्वामी कहते हैं, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें इंडियाज़ गॉट टैलेंट जैसे मंच के माध्यम से गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का मौका मिल रहा है”। जज सबसे बड़े चीयरलीडर्स हैं, उन्होंने हमें हर समय प्रेरित किया।