रुतुराज की पत्नी उत्कर्षा बोली, राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का प्रयास जारी रखूंगी

मुम्बई । युवा क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा ने कहा है कि वह अभी खेलती रहेंगी और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का अपना प्रयास जारी रखेंगी। उत्कर्षा के अनुसार शादी से उनके करियर में कोई बाधा नहीं आयेगी क्योंकि उनके परिजन बेहद सहयोगात्मक हैं। उत्कर्षा ने कहा कि मैं जब तक चाहूंगी और जब तक मेरा शरीर मुझे इजाज़त देगा तब तक मैं खेलती रहूंगी। उत्कर्षा और रुतुराज की 3 जून को पुणे में शादी हुई थी। उत्कर्षा ने 2015-16 में महाराष्ट्र की ओर से खेला था। उन्होंने 39 लिस्ट ए मैचा में 28 विकेट और 45 टी20 मैचा में 26 विकेट लिए हैं। अपने करियर पर उन्होंने कहा- अब जब मैं शादीशुदा हूं तो मुझसे बार-बार मेरे करियर के बारे में पूछा जाता है। परिवार के नहीं बल्कि बाहर के लोग ही इसकी चिंता में नजर आ रहे हैं पर मुझे अपने परिवार का पूरा समर्थन है जिससे मेरे लिए खेल जारी रखना संभव है।
उत्कर्षा ने कहा कि मुझे मेरे माता-पिता, पति रुतुराज गायकवाड़ और मेरे ससुराल वालों का पूरा समर्थन है। मैं जब तक चाहूंगी और जब तक संभव हो क्रिकेट खेलती रहूंगी क्योंकि मेरी जिंदगी क्रिकेट के करीब ही घूमती है।
वहीं, धोनी के बारे में बोलते हुए उत्कर्षा ने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हस्ती कुछ अलग है। जब आप उनसे मिल रहे होते हैं, तो आप उन्हें सर कहकर बुलाते हैं पर वह इतने विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं, यह अविश्वसनीय है। आईपीएल फाइनल के ठीक बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। उनमें हास्य की बहुत अच्छी समझ है और वह अपने आसपास के माहौल को हल्का बनाए रखने की कोशिश करते हैं।