सनराइजर्स ने लारा की जगह विटोरी को नया मुख्य कोच बनाया

हैदराबाद । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को अपना नया मुख्य कोच बनाया है। सनराइजर्स ने आईपीएल के पिछले दो सत्र में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए लारा को पद से हटा दिया। यह कीवी पूर्व कप्तान विटोरी को दूसरी बार किसी आईपीएल टीम में कोच बनाया गया है। वह इससे पहले 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कोच भी रहे थे। विटोरी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच के तौर पर भी काम किया था। वह बांग्लादेश के स्पिन सलाहकार भी रहे हैं। सनराइजर्स ने लिखा, ‘विटोरी टीम में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए हैं। विटोरी अभी ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट में ‘बर्मिंघम फीनिक्स के कोच हैं। विटोरी के कोच रहे ही रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) साल 2015 में आईपीएल प्लेऑफ और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी।
सनराइजर्स ने कहा, ‘लारा के साथ जैसे ही हमारा दो साल का करार समाप्त हुआ, हम उनसे अलग हो गये। सनराइजर्स में उनके योगदान के लिए धन्यवाद। हम उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। लारा आईपीएल 2022 के दौरान एसआरएच में बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए थे। सनराइजर्स के मुख्य कोच के रूप में लारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था क्योंकि टीम आईपीएल 2023 में 10वें स्थान पर रही थी जबकि यह टीम पिछली बार 2020 में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी।