सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ की घोषणा 

 डिज़्नी+ हॉटस्टार थ्रिलर सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ लेकर आया है। शिरीष थोराट द्वारा लिखित पुस्तक, अ टिकट टू सीरिया पर आधारित इस सीरीज को क्रिएटर एवं शो-रनर नीरज पाण्डे ने तैयार किया है जहाँ बचने की कोई उम्मीद नहीं, वहाँ से ज़िंदा लौटे एक व्यक्ति की कहानी है । इसका निर्देशन भाव धूलिया ने और निर्माण फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा किया गया है तथा इसमें मुख्य किरदार लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना एवं दिग्‍गज अभिनेता अनुपम खेर ने निभाये हैं। धोखे और विश्वासघात के बीच प्रतिकूल परिस्थितियों में फँसी आलिया कैसे बाहर निकल पायेगी?

मोहित रैना  के साथ-साथ इस सीरीज में अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर, प्रथिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह, कश्मीरा परदेसी, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी और नवनीत मालिक एवं अन्य भी दिखाई देंगे।