विशाल की सादगी की हुई सराहना

विशाल जेठवा को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में होमबाउंड की स्क्रीनिंग के बाद हुए इंटरैक्टिव सेशन में दर्शकों से ज़बरदस्त सराहना और प्यार मिला। अपनी बारीक अदाकारी के लिए मशहूर इस युवा अभिनेता ने न सिर्फ़ अपने अभिनय बल्कि अपनी सादगी और विनम्रता से भी गहरी छाप छोड़ी।जैसे ही लाइट्स जलीं और थिएटर तालियों से गूंज उठा, विशाल ने पूरे दिल से “नमस्ते” और “अस्सलामुअलैकुम” कहकर दर्शकों का अभिवादन किया, जिससे सभी भावुक हो गए। मौजूद दर्शकों ने उनकी ईमानदारी और सच्चाई की तारीफ़ की और कहा कि उनका सम्मानजनक व्यवहार उनके काम के प्रति उनके मूल्यों को दर्शाता है।