हर्षवर्धन और सोनम  लाए जज़्बात 

फ़िल्म एक दीवाने की दीवानियत को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब मेकर्स ने इसके नए गाने “बोल कफ़ारा क्या होगा” के पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टरों में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा दो अलग-अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं—एक तरफ टूटे दिल का दर्द और दूसरी तरफ़ गहरी पैशन। इससे फ़िल्म की भावनाओं की झलक मिलती है।

गाना डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने बनाया है। इसे नेहा कक्कड़ और फ़रहान साबरी ने गाया है, और इसके बोल असीम रज़ा व समीऱ अंजन ने लिखे हैं। यह गाना प्यार, दर्द और तड़प को महसूस कराएगा।दोनों पोस्टरों में एक ओर हर्षवर्धन राणे को भावुक पल में दिखाया गया है और दूसरी ओर सोनम बाजवा को एक दमदार डांस सीक्वेंस में। ये दोनों पोस्टर दर्शाते हैं कि फ़िल्म का म्यूज़िक सफ़र भावनाओं और जुनून से भरा होगा।