जन्माष्टमी के जुलूस में मथुरा-वृंदावन के लोक कलाकार आएंगे, अनेक रंगारंग झांकियां भी निकलेंगी –

:: अहीर यादव केंद्रीय समिति की बैठक में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों पर मंथन ::
इन्दौर । अपने कुलदेवता भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव इस बार भी अहीर यादव समाज धूमधाम से मनाएगा। यादव अहीर समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में समाज के 25 से अधिक संगठनों की बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को बड़ा गणपति चौराहे से श्रमशिविर, जेल रोड तक निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा में इस बार भी मथुरा- वृंदावन के लोक कलाकार अपनी मनोहारी छटा बिखेरेंगे ,वहीं शहर के विभिन्न संगठन भी अनेक रंगारंग झांकियां निकालेंगे।
केंद्रीय समिति के संरक्षक दीपू यादव एवं अध्यक्ष ओंकार यादव ने बताया कि रविवार को रामबाग पेट्रोल पंप के सामने, कृष्णपुरा स्थित पालीवाल समाज धर्मशाला पर आयोजित बैठक में परंपरागत जुलूस की तैयारी पर विचार मंथन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी रमेश उस्ताद, आर.डी. यादव, बनवारीलाल यादव, आईपीएस यादव, नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, पार्षद संध्या यादव, रामसमुझ यादव, पूर्व पार्षद विजय यादव, टी. सी. यादव, सुषमा यादव, राधा यादव, मंजू यादव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जुलूस के कारण यातायात व्यवस्था सुचारू बनाएं रखने के लिए 51 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे, समाज के महिला पुरुष परंपरागत परिधान में रहेंगे, बच्चे नन्हे राधा-कृष्ण का श्रृंगार कर जुलूस में आएंगे और मार्ग में लगने वाले स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा के दौरान जुलूस का क्रम प्रभावित नहीं होने देंगे।
बैठक में निगम सभापति मुन्नालाल यादव ने सभी समाज बंधुओं का आह्वान किया कि वे अपने कुलदेवता के जन्मोत्सव पर पूरे उत्साह, जोश एवं ऊर्जा के साथ जुलूस में शामिल होकर अपनी संगठन क्षमता, एकता एवं शक्ति का परिचय दें। संचालन मनीष यादव ने किया और आभार माना सुभाष यादव ने। जुलूस की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु अभी बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा।