जनपद पंचायत इन्दौर में लोक अधिकार केन्द्र का हुआ शुभारंभ –

:: महिलाओं द्वारा संचालित लोक अधिकार केन्द्र में महिलाओं एवं वंचित परिवारों को मिलेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी ::
इन्दौर । मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इन्दौर अन्तर्गत विकासखण्ड इन्दौर में गठित मुस्कान संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित लोक अधिकार केन्द्र का शुभारम्भ जनपद अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसौदिया द्वारा किया गया।
म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिला स्व-सहायता समूहों के संगठनों के माध्यम से गरीब व वंचित महिलाओं तथा उनके परिवारों की आजीविका सुरक्षा के लिए कार्यरत है। समूह सदस्यों द्वारा सामुहिक रूप से कार्य कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त समूह सदस्यों द्वारा इस लोक अधिकार केंद्र में महिलाओं को परामर्श सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही शासकीय योजनाओं से वंचित महिलाओं को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदाय करते हुए शासकीय विभागों से समन्वय करते हुए पात्रता अनुसार लाभ दिलाया जायेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद पंचायत इन्दौर में लोक अधिकार केन्द्र की शुरूआत की गयी है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्दौर के मार्गदर्शन में जिले के इस लोक अधिकार केंद्र के शुरू होने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया की इस केंद्र पर वंचित एवं विपत्तिग्रस्त महिलाओं को आवश्यक सहायता परामर्श उपलब्ध करवाई जाएगी। इस केंद्र पर कोई भी महिला अपनी समस्या साझा कर सकती है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल शरण प्रजापति, जिला प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, सहा.जिला प्रबंधक रेणुका भार्गव, सहा.वि.ख.प्रबंधक आकांक्षा गुप्ता, संध्या पारखे, प्रियंका आर्य एवं समूह सदस्य उपस्थित रहे। अंत में विकासखण्ड प्रबंधक माधवी तेजवानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।