राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल, जिपं सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प. छोटू शास्त्री की विशेष उपस्थिति में समारोह हुआ।
धार । शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचारों और नव प्रयोगों के लिए विशेष प्रसिद्ध यू.सी. मास की श्री एबेकस, धार शाखा का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित छोटू शास्त्री, शिक्षाविद् पिनाकिन बारोट, सर्व ब्राहमण समाज के जिलाध्यक्ष पंडित विश्वास पांडे, वरिष्ठ एडवोकेट रमेश मांडलिक, श्रीमती रूक्मिणी जोशी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती अंजना जोशी एवं डॉ. तरूण जोशी भी मंचासीन थे। स्वागत भाषण डॉ. तरूण जोशी ने दिया। अतिथि परिचय मोटिवेशनल स्पीकर राजेश शर्मा ने दिया। यू.सी.मास के उद्देश्यों और शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश श्रीमती अंजना जोशी ने दिया।
अतिथियों का स्वागत सर्व ब्राहा्रण समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी, श्रीकांत जोशी, मुकेश जोशी, यू.सी.मास इंदौर के यूनिट फ्रेंचाइजी चेतन रावत, यथार्थ जोशी, मनीष डामोर, यू.सी.मास धार की कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती नंदिनी सेन ने किया। संस्था द्वारा सम्मानीय अतिथियों को संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
मेहनत हुई साकार, नन्हीं प्रतिभाएं सम्मानित होकर हुई आल्हादित
यू.सी. मास (यूनिवर्सल कान्सेप्ट ऑफ अरथमेटिक केल्क्यूलेशन) की एबेकस धार की प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्टेट लेवल पर धार का परचम फहराया। डायरेक्टर अंजना, डॉ. तरूण जोशी ने बताया कि एस.एल.सी. (स्टेट लेवल कांपीटिशन) जो इंदौर के एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई थी, उसमें धार के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया। संस्थान के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने 8 मिनिट में 200 प्रश्नों को हल कर मेरिट में स्थान हासिल किया था। 20 अगस्त को धार में भव्य और गरिमामय समारोह में अतिथियों ने संस्थान की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। सम्मानित प्रतिभाओं में शिवन्या विपिन त्रिवेदी, वृद्धि डॉ. अनमोल भायल, दृष्टि जितेन्द्र पाटीदार, अर्जुन मुनेरसिंह जादौन, भविष्य विश्वास पांडे, एकाक्ष गणेश सेन, महर्षि संजय दरबार, अतुल्या रघुवंशी, समर्थ डॉ. तरूण जोशी, आयुष्मान रामसिंह राठौर, यजनेश सुधीर शेंडगे, आर्ची अजय मसानी, नित्या निलेश शर्मा। कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर राजेश शर्मा ने किया। आभार डॉ. तरूण जोशी ने व्यक्त किया।