:: बोले – कांग्रेस की नींव ही भ्रष्टाचार की है, राहुल गांधी के लद्दाख दौरे पर भी कसा तंज ::
इन्दौर । भाजपा के युवा नेता और विधायक हार्दिक पटेल रविवार को इन्दौर पहुंचे और उन्होने सांवेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि म.प्र. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात के हार्दिक पटेल को सांवेर विधानसभा के लिए विस्तारक की जिम्मेदारी दी गई है।
सांवेर पहुंचने पर हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं राहुल गांधी के लद्दाख दौर पर भी तंज कसा। हार्दिक ने कहा लेह लद्दाख की सड़कें अच्छी हैं, इसलिए राहुल गांधी की वहां यात्रा करने और मोटर साइकिल चलाने की हिम्मत हुई। हार्दिक ने कहा कि राहुल यात्रा जरूर करें, लेकिन लोगों को गुमराह न करें। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हार्दिक ने कहा की मध्य प्रदेश भाजपा का गढ़ रहा है। यहां के परिणाम हमारे अनुकूल ही होंगे। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बड़े व वरिष्ठ नेताओं के आने से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है। कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नींव ही भ्रष्टाचार की है। कमलनाथ वरिष्ठ नेता है, बयानबाजी कर सकते हैं। दिग्विजय सिंह की अनर्गल बयानबाजी की वजह से ही दंगों की स्थिति होती है। भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की हिंसा और दंगों को होने नहीं देगी। अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि शाह का दौरा मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। अमित शाह जहां भी जाते हैं पार्टी वहां जीत हासिल करती है।
इन्दौर जिले की सांवेर विधानसभा में विस्तारक की भूमिका में पहुंचे हार्दिक पटेल ने विधानसभा संचालन टोली के पदाधिकारी एवं सभी मोर्चा के प्रमुख और महामंत्री से बैठक कर संवाद किया। साथ ही साँवेर विधानसभा में स्थायी पार्टी के पुराने परिवार, राष्ट्रीय-प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी, शहीद परिवार और प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से शिष्टाचार मुलाक़ात करने के लिए रूपरेखा तैयार की।
ज्ञात हो कि इन्दौर जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुजरात के नौ विधायकों का इन्दौर आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंत्री तुलसीराम सिलावट की विधानसभा सांवेर में हार्दिक पटेल ने कहा कि आम जनता से रूबरू होकर अगले 7-8 दिन में पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। हार्दिक का कहना है कि इस रिपोर्ट का किसी प्रत्याशी के नाम के चयन से कोई लेना-देना नहीं है। कोई भी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी और संसदीय कमेटी तय करती है।