मूक बधिर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने गीता भवन में किया शिवलिंग का पूजन –

इन्दौर । गीता भवन में श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के अवसर पर गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट, बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं गीता भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुजरात के उत्स्व चेरिटेबल ट्रस्ट के विद्वान आचार्यों द्वारा सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष से निर्मित 13 फीट ऊंचे शिवलिंग एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ भक्तों का तांता दिनों-दिन बढ़ रहा है। आज स्कीम 71 स्थित मूक बधिर विद्यालय के 110 बच्चों ने भी गीता भवन पहुंचकर भावविभोर हो कर इस शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।
गीता भवन में वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, राम ऐरन, रामविलास राठी आदि ने बच्चों की अगवानी की। मूक बधिर संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर धामानी, संयोजक किशोर गोयल, श्याम अग्रवाल, राजेश बंसल, संजय गोयनका, अग्रवाल परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, अजय मंगल, अशोक बूबना , राजेंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ने भी पूजा-अर्चना की। यहां चल रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग के रुद्राभिषेक में गुजरात के आचार्य पं. विजयभाई शास्त्री के निर्देशन में योग शिक्षक नंदिनी, रानी, माधुरी, पिंकी, रुबी, अनिता, जयश्री, सरिता, दीपाली, रोमी, आकांक्षा सहित योग से जुड़े अनेक छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों ने भी शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। गीता भवन में शिवलिंग के पूजन और द्वादश ज्योतिर्लिंग के रुद्राभिषेक का यह आयोजन 29 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 7 से रात 9 बजे तक आमजनों के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा। अनुष्ठान में मंगलवार 22अगस्त को सुबह 10बजे लेडी हेलन केलर के अंधशाला के बच्चे भी शामिल होगें।