शो ‘क्योंकि… सास मां, बहू बेटी होती है‘ लेकर आ रहा है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा। यह कहानी गुजरात की है, जहां धूमधाम से चल रहे नवरात्रि उत्सव के दौरान पालनपुर के राजगौर परिवार
में एक तूफान उठने वाला होता है, जब इस घराने की सबसे छोटी बहू हेतल,
बहू की पारंपरिक भूमिका निभाने से इंकार कर देती है और परिवार से अलग
होना चाहती है। राजगौर खानदान की मुखिया और इस परिवार की सबसे बड़ी
बहू अंबिका परिवार में अचानक आए इस मोड़ से टूट जाती है, क्योंकि उसने
हमेशा अपने परिवार को बांधे रखा है।
एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे इस शो में हेतल का रोल निभाएंगी। हेतल के सिद्धांत अंबिका के विचारों से टकराते हैं, जिससे परिवार में
दरार आ जाती है। इस परिवार की सबसे छोटी बहू होने के नाते हेतल यह मानती
है कि घर के हर सदस्य का परिवार की संपत्ति पर पूरा अधिकार है। वो मानती है कि
उसका परिवार उसे सिर्फ एक बहू मानता है और उसे कभी एक बेटी के रूप में
स्वीकार नहीं करेगा।