नई दिल्ली । देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों का सीधा असर पेट्रोल-डीजल के प्राइस पर भी दिखने को मिलता है। आज भी चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव जैसे के तैसे बने हुए हैं। लेकिन राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल के दाम प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें तेल की कीमत के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स, कमीशन और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है। इसके बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों का निर्धारण किया जाता है। चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम – दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं।
अन्य बडे़ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर, तथा इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर हैं।