प्रवासी विधायक मूल उद्देश्य से भटक लग रहे सम्मान समारोह और अन्य कार्यक्रम में , क्षेत्रीय विधायक की लोकप्रियता से हो रहे प्रभावित

इन्दौर बीजेपी केन्द्रीय संगठन की मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत गुजरात से आए विधायकों की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं नेताओं से चर्चा जारी है, उद्देश्य उनका जनता से और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लें दावेदारों की वास्तविक स्थिति से संगठन को अवगत कराते योग्य उम्मीदवार की अनुशंसा करने के साथ नेताओं को चुनावी रणनीति के बारे में बतलाना है। परन्तु जैसा की नेतागिरी में होता है इसमें भी वैसा ही हो रहा, गुजरात की विधायक श्रीमती रादडिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में मूल उद्देश्य से भटक शुभारंभ उद्घाटन में लग गई तो कार्ड्स वितरण जैसे समारोह में अतिथि बनी हालांकि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं विधानसभा 3 की कोर टीम के साथ भी चर्चा की, उसके बाद अटलबिहारी वाजपई मंडल के पदाधिकारी, मोर्चे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठजन, विचार परिवार के सदस्य व अन्य जनों के साथ बैठक कर चर्चा की।
विधायक ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों से भी मुलाकात कर चर्चा की एवं पात्रताधारी महिलाओं को कामकाजी योजनाओ के कार्ड का वितरण भी किया। तत्पश्चात विधायकों ने मण्डल में निवासरत व्यापारी एसोसिएशन्स के सदस्यों से मुलाक़ात कर व्यापार व्यवसाय को और बेहतर करने के लिए क्या किया जाए इसपर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती रादडिया के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय, क्षेत्र 3 के पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष, एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।