एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को ही विश्वकप के लिए जगह मिले : गंभीर

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को ही विश्वकप के लिए जगह मिलनी चाहिये। वहीं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल करने का फैसला बिलकुल सही है। गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल में अंतर पैदा कर सकते हैं। वहीं विश्वकप कप को लेकर इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो खिलाड़ियों का फॉर्म और प्रभाव ही आपको जीतने में मदद करेगा। चयनकर्ताओं ने एक अच्छा काम यह किया है कि सूर्यकुमार को टीम में जगह दी है। वह भले ही निरंतरता के साथ रन नहीं बनाते पर वह महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।टीम प्रबंधन को उनका इस्तेमाल करने का सही तरीका तलाशना होगा।
गंभीर ने ये भी कहा कि जो खिलाड़ी एशिया कप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें ही विश्व कप में शामिल किया जाना चाहिये। गंभीर ने कहा, ‘जब आप विश्व कप जीतने की कोशिश कर रहे हों तो किसी जगह खेलने के लिए कोई दावेदार नहीं होता। फॉर्म और प्रभाव मायने रखता है। जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं उन्हें शामिल करने की जरूरत है, न कि उन खिलाड़ियों को जो लय में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, अगर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा किसी से बेहतर फॉर्म में हैं, अगर सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर या केएल राहुल या ईशान किशन से बेहतर फॉर्म में हैं, तो आपको उन्हें ही शामिल करना चाहिये। इसमें किसी खिलाड़ी को नाम या पुराने रिकार्ड के आधार पर ही शामिल नहीं करना चाहिये। विश्व कप चार साल में एक बार आता है इसलिए इसमें सर्वश्रेष्ठ टीम को उतारना होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ फॉर्म देखूंगा, नाम नहीं। अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो खिलाड़ियों का फॉर्म और प्रभाव ही आपको जीतने में मदद करेगा। इसलिए मेरी राय में, चाहे वह राहुल हों या अय्यर या कोई भी, हम एशिया कप के बाद उनके फॉर्म को देखेंगे। इसके बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही विश्वकप के लिए जगह मिलनी चाहिये।