झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित काली कला धाम, थान्दला के श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर धाम एवं श्री कल्याण धाम सहित जिले के दो अन्य स्थानों पर श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, गुरुवार दिनांक 24 अगस्त को शेषावतार कहे जाने वाले कमधज कल्लाजी महाराज का 481 वां प्राकट्योत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य स्थानों पर समारोह पूर्वक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर सभी स्थानों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए कल्लेश्वर महादेव कमधज कल्ला राठोड़ धाम, थान्दला के मुख्य सेवक एवं गादीपति गिरीशचंद्र धानक ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि, गुरुवार दिनांक 24 अगस्त को कमधज कल्लाजी महाराज का 481 वां प्राकट्योत्सव समारोह जिले में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित थान्दला जनपद के थान्दला एवं काकनवानी ओर पेटलावद जनपद के तारखेड़ी में स्थित कल्लाजी महाराज के देव स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। धानक ने बताया कि थान्दला में नगर से करीब दो किलोमीटर दूर सजेली तलावली मार्ग पर स्थित श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर एवं सूत्रेटी रोड स्थित कल्याण धाम में भी प्राकट्योत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा। थांदला के श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः कालीन वेला में भगवान् शिव का अभिषेक एवं, तत्पश्चात मध्याह्न काल में सवा बारह बजे थान्दला नगर के पश्चिम में स्थित श्री नागणेचा माता मंदिर पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की जाएगी, ओर पुनः धाम पहुंचकर वहां महाआरती सम्पन्न होगी। इस अवसर पर सभी स्थानों पर गादी दर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। विभिन्न स्थानों पर कलाधाम समितियों द्वारा इस मौके पर कलाजी महाराज के धाम को गुलाब के फूलों से आकर्षक रूप से सुसज्जित किया जाएगा।