झाबुआ जिले के पेटलावद नगर के व्यस्ततम झंडा चौक में आभूषण उजला करने के नाम पर दो बदमाश गहने साफ करने के प्राडक्ट विक्रेता के रूप में एक व्यवसाई के घर में घुसे और गृह मालकिन से कीमती स्वर्ण आभूषणों को उजला करने के नाम पर उतरवाए ओर उसकी आंखों में कोई रासायनिक पाउडर उड़ा दिया, जिसके परिणामस्वरूप महिला की आंखों में तीव्र जलन होने लगी,ओर तभी मौके का फायदा उठाकर बदमाश आभूषण ले भागे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई ओर बदमाशों की तलाशी में जुट गई।
ठगी की इस वारदात के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दो बदमाश नगर के मध्य झंडा चौक स्थित व्यवसायी रोहित कटकानी के घर में पीछे के रास्ते से पहुंचे, ओर गृहिणी खुशबू, पति रोहित कटकानी को आभूषण उजला करने वाला प्राडक्ट विक्रय करने वाले के रूप में अपना परिचय देते हुए कहा कि हम लोग आभूषण उजला करने का रासायनिक पाउडर विक्रय करते हैं। ऐसा कहते हुए बदमाशों ने महिला से उसके आभूषण उजलाने के लिए मांगे। बदमाशों के ऐसा कहने पर महिला ने उन्हें अपने स्वर्ण आभूषण, जिसमें हाथों के कंगन, अंगूठी ओर गले की चेन उतारी और सारे आभूषण उजलाने के लिए दे दिए, तभी उन अज्ञात बदमाशों ने महिला की आंखों में कोई रासायनिक पाउडर उड़ा दिया, जिसके परिणामस्वरूप महिला की आंखों में तीव्र जलन होने लगी, ओर मौके का फायदा उठाकर बदमाश सभी आभूषण लेकर भाग खड़े हुए।
थाना प्रभारी पेटलावद राजूसिंह बघेल ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, किंतु सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाशी में जुट गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।