डिप्रेशन में आए मोबाइल कारोबारी ने किया सुसाइड, कई राज्यों सहित बांग्लादेश तक फैला था कारोबार, पुलिस असली कहानी जानने की कर रही कोशिश
इन्दौर व्यापारियों के पास कच्चे में लेन देन का करोड़ों रुपया अटकजाने के चलते डिप्रेशन में आए मोबाइल कारोबारी ने सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार असली कहानी जल्दी सामने आएगी उधर परिवार ने किसी तरह की परेशानी होने की बात से इंकार किया है। आजाद नगर इलाके के मदीना नगर में रहने वाले अमीर पुत्र जमील खान ने रविवार को फांसी लगा ली। आमीर जेल रोड का बड़ा मोबाइल करोबारी है। उसका करोड़ों रुपये मार्केट में उलझ गया था। परिवार में भी इस बात को लेकर विवाद हो रहा था। वह इस बात को लेकर काफी तनाव में था। मामले में आजाद नगर टीआई नीरज मेंढा का कहना है कि परिवार के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मामले में जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आमीर का कच्चे में मोबाइल कारोबार देश के कई राज्यों सहित बांग्लादेश में भी फैला था। आमीर अपनी गैंग के साथ आईएमईआई नंबरों को भी बदल देता था। इस धंधे से उसने करोड़ों रुपए कमाए थे। आमीर ने कोलकाता में भी प्रॉपर्टी खरीदी थी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आमीर ने अपना काला धन जेल रोड सहित अन्य जगहों के व्यापारियों को ब्याज पर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।