शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 19900 पर
मुंबई । निफ्टी फ्यूचर्स में सपाट रुख के बावजूद सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स पर 200.86 अंक की तेजी के साथ 66,799.77 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 70.90 अंक की बढ़त के साथ 19,890.85 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 66,381.43 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 501 अंक की बढ़त के साथ 66,766.92 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 333 अंकों की की बढ़त के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी 93 अंक चढ़कर 19,819.95 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में 11 फीसदी तक के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के शेयर में करीब दो फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा था। हालांकि: इन्फोसिस में मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। बीएसई सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स के शेयर में 1.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनटीपीसी, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एशियन पेंट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनजर्व, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, टीसीएस, पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।