बाबा महाकाल से मांगा प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद
भोपाल । प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में आज गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किये और बाबा महाकाल से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। पूजा अर्चना और दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने आज महाकालेश्वर की पूजा की और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। जय महाकाल…मालूम हो कि वे यहां भाजपा के चुनावी प्रचार के लिए आए हुए हैं। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्राओं में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग स्थानों पर शामिल होंगे। पांचों यात्राओं को संबोधित करने केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से आज सोमवार को श्रावण-भादौ मास की शाही सवारी निकलेगी। भगवान महाकाल एक साथ 10 रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठबाट के साथ सवारी क्षिप्रा तट की ओर रवाना होगी। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ पर शिवतांडव, नंदी पर उमा महेश, रथ पर होलकर, घटाटोप, जटाशंकर, रूद्रेश्वर, चंद्रशेखर तथा सप्तधान स्वरूप में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी क्षिप्रा जल से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, छोटा तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छोटा सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर पटनी बाजार होते रात करीब 10 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेगी। शाही सवारी देखने के लिए करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। देशभर से भक्तों के उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।