भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंची

पाक और श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला , बांग्लादेश बाहर हुई
कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ सुपरफोर के दूसरे मुकाबले में जीतने के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप क्रिकेट 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है। भारतीय टीम 10वीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। वहीं बांग्लादेश की टीम बाहर हो गयी है जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान के पास अवसर है पर इसके लिए दोनो के बीच कांटे का नॉकआउट मुकाबला होगा।
भारतीय टीम ने अब तक सबसे अधिक छह बार खिताब जीता है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को सुपर फोर के एक रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से हराया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 172 रन पर ही आउट हो गयी।
भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने से बांग्लादेश जहां बाहर हो गयी है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वहीं फाइनल में पहुंचेगी। इस समय श्रीलंका और पाक दोनों ही टीम के पास एक जीत से 2-2 अंक हैं और जिस टीम को भी इस मुकाबले में जीत मिलेगी। वह खिताबी मुकाबले में पहुंच जाएगी।
अगर बारिश के कारण मैच का परिणाम नहीं निकल पाया तो पाक टीम बाहर हो जाएगी और श्रीलंका फाइनल में पहुंचेगा जबकि मैच रद्द होने पर 1-1 अंक बांटे जाएंगे और ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में जाने वाली टीम का फैसला होगा।