कई शहरों में ईंधन की कीमतों में आया बदलाव

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में आये उतार-चढ़ाव के बीच ही देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव आया हालांकि चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें पहले की तरह ही बनी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल 18 पैसे नीचे आकर 96.20 रुपये व डीजल 18 पैसे टूटकर 89.37 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं वाराणसी में पेट्रोल की कीमतें 43 पैसे बढ़ी हैं। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर है। चंडीगढ़ में 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ ही 88.92 डॉलर पर पहुंच गये हैं जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 0.04 फीसदी की बढ़त आई है और से 92.10 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।