वॉशिंगटन । जो बाइडेन पर महा अभियोग को लेकर व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जो बाइडेन ने कुछ भी गलत नहीं किया है। बता दें कि रिपब्लिकन सांसदों द्वारा राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने के बाद व्हाइट हाउस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रेस सचिव ने आरोपों का खंडन कर उनका बचाव किया है। 80 वर्षीय बाइडन से बुधवार को पत्रकारों ने इन आरोपों पर सवाल किया, लेकिन उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी साधे रखी। हालांकि उनके प्रवक्ता ने कहा कि यह राजनीतिक दुश्मनों द्वारा रची गई साजिश है। बाइडन के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने पत्रकारों से कहा, कि उन्होंने पूरा साल राष्ट्रपति की जांच में बिताया है, और उनके पास कोई सबूत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि राष्ट्रपति ने कुछ भी गलत नहीं किया है।
जीन-पियरे ने कहा कि रिपब्लिकन के पास महाभियोग जांच को मंजूरी देने के लिए सदन में वोट के लिए भी पर्याप्त समर्थन नहीं था। यहां तक कि हाउस रिपब्लिकन ने भी कहा है कि पर्याप्त सबूत मौजूद नहीं है। यह एक राजनीतिक स्टंट है। जीन-पियरे के मुताबिक अब तक कोई विश्वसनीय सबूत सामने नहीं आया है कि राष्ट्रपति बाइडन किसी भी अवैध काम में शामिल हुए हो। गौरतलब है कि अमेरिका में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने कहा था कि वह सदन की एक समिति को राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार के व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहे हैं। हालांकि बाइडन पर महाभियोग जांच शुरू करने के लिए सदन में एक तिहाई बहुत की जरूरत है, जो कि कम है। यह मामला राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडन के कारोबारी सौदों से संबंधित है।