श्रीगणेश विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाएं

निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
भोपाल । श्रीगणेश उत्सव के तहत डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुर्दशी पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शहर के सभी विसर्जन घाटों पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त व प्रभारी कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने प्रेमपुरा, खटलापुरा एवं किलोल पार्क स्थित रानी कमलापति विसर्जन घाट, संत हिरदाराम नगर एवं मालीखेड़ी स्थित विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया और लाईट, पानी, सड़क, घाटों की मरम्मत एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने तथा विसर्जन के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के साथ ही कन्ट्रोल रूम स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह, विनीत तिवारी, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने निगम अधिकारियों के साथ प्रेमपुरा, खटलापुरा, किलोल पार्क के पास स्थित रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर एवं मालीखेड़ी विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया और विसर्जन घाटों एवं विसर्जन घाटों के पहुंच मार्गों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने, आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग एवं पर्याप्त प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही विसर्जन घाटों की जरूरत के अनुसार मरम्मत कराने, संसाधनों का संधारण एवं उन्हें सुचारू बनाए रखने के कार्य भी समय से पूर्व सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री नोबल ने अधिकारियों से सुरक्षा, संसाधनों व अमले की तैनाती के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और कन्ट्रोल रूम स्थापित करने सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने और विसर्जन के दौरान निरंतरता के साथ व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि विसर्जन घाटों एवं विसर्जन कुडों पर तैनात कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से लाईफ जैकेट के साथ तैनात किया जाए। निगम आयुक्त श्री नोबल ने विसर्जन कुंडों की सफाई कराने, रानी कमलापति घाट पर विसर्जन कुंड का निर्माण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने घाटों पर विसर्जन हेतु आने वाली बड़ी एवं छोटी प्रतिमाओं की जानकारी एकत्रित कर समितियों के नाम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।