राहुल गांधी सुबह क्या कहते हैं उनको शाम को याद नहीं रहता, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ही चुनकर आएगी- देवेन्द्र फडणवीस

इन्दौर   भारतीय जनता पार्टी की इन्दौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस कभी गारंटी पूरी नहीं करती है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ही चुनकर आएगी। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के इन्दौर जिले में प्रवेश पर बेटमा में आयोजित सभा को संबोधित करने से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडनवीस ने चर्चा में तेलंगाना में दिए गए सोनिया गांधी की गारंटी के बयान को लेकर कहा- मैं केवल कांग्रेस के नेताओं से इतना ही पूछना चाहता हूं जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस ने गारंटी दी वहां एक भी गारंटी वह पूरी कर पाए क्या? कांग्रेस ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की यह सिर्फ झूठ बोलते हैं, चुनावी वादे करते हैं, वोट लेने की राजनीति करते हैं और बाद में वादे भूल जाते हैं। देवेंद्र फडणवीस मोदी सरकार की उपलब्धि बताते कहा कि पिछले 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है और यह बदलाव दिखाई पड़ता है। देश आगे बढ़ रहा है, यह लोग देख रहे हैं और भारत की जनता भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ में है। उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा जो इंडिया एलाइंस है इसमें कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है यहां पर जितनी पार्टी है उससे दोगुने नेता है। एक-एक पार्टी में दो-दो नेता हैं इस प्रकार का एलाइंस कभी कारगर नहीं होता है। इनकी बयान बाजी एक दूसरे के खिलाफ भी हैं। इनका एक दूसरे के राज्य में कोई वजूद नहीं है। जिनका एक दूसरे के साथ वजूद नहीं है वह एकत्र भी हो जाए तो कोई परिणाम नहीं ला सकते। उन्होंने कहा ममता बनर्जी यूपी में जाकर परिणाम नहीं ला सकती और अखिलेश बंगाल में जाकर परिणाम नहीं ला सकते। राहुल गांधी के नेताओं पर केस दर्ज करने वाले बयान पर भी कहा, वे सुबह क्या कहते हैं उनको शाम को याद नहीं रहता। शाम को क्या कहते हैं उन्हें दूसरे दिन पता नहीं रहता। राहुल भले ही कांग्रेस के बड़े नेता हो लेकिन उनके बयानों को सीरियसली लेना मैं आवश्यक नहीं मानता।
सनातन धर्म को लेकर कहा, भारत में जो सबसे प्राचीन संस्कृति है, वह सनातन संस्कृति है। मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि इस देश के अंदर किसी को भी किसी धर्म पर नहीं बोलना चाहिए। आप किसी और धर्म पर बोलकर देख लीजिए इस्लाम पर बोलकर देख लीजिए क्रिश्चियनिटी पर बोलकर देख लीजिए तो हंगामा खड़ा हो जाएगा। लेकिन सनातन के खिलाफ इस प्रकार से बोलना और अपने आप को सेक्युलर कहना मैं मानता हूं इससे बड़ी मूर्खता नहीं है। जनता इनको अपनी जगह दिखाएगी और सनातन कभी समाप्त नहीं होगा लेकिन सनातन के खिलाफ जो विचार रखते हैं उनके विचार समाप्त हो जाएंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में देवेंद्र फर्नांडीज का कहना है कि, मध्य प्रदेश की जन आशीर्वाद यात्रा को सभी लोग देख रहे हैं। इसमें लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है और मैं राजस्थान भी होकर आया। राजस्थान में जो परिवर्तन यात्रा है उसको बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ही चुनकर आएगी।