:: लता मंगेशकर की जयंती पर मिल सकती है सौगात –
इन्दौर । इन्दौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा 14 करोड़ रुपये की लागत से स्कीम 97 पार्ट-4 राजेंद्र नगर में लंबे समय से सभागृह का निर्माण किया जा रहा है। इसका काम पूर्णता की ओर पहुंच चुका है। विद्युतीकरण, ध्वनि व्यवस्था और बैठक व्यवस्था का काम पूरा किया जा रहा है। 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती पर सभागृह की सौगात मिल सकती है।
आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा का कहना है कि सभागृह का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आंतरिक साज-सज्जा का कार्य किया जा रहा है। सभी कार्य पूर्णता के करीब पहुंच चुके हैं। लताजी की जयंती से पहले इसे पूरा करने के प्रयास किये जा रहे है।
इन्दौर में जन्मी लता मंगेशकर के नाम समर्पित सभागृह की आंतरिक साज-सज्जा, विद्युतीकरण, ध्वनि व्यवस्था, स्टेज पर प्रकाश व्यवस्था, एयर कंडिशनिंग, बैठक व्यवस्था आदि कार्य पूर्णता की स्थित में आ चुके हैं। आईडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार का कहना है कि सभागृह के सभी काम पूरे किए जा रहे हैं। 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती पर सभागृह को पूरा करने की योजना है। आंतरिक कार्य जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
:: 1200 दर्शकों की है बैठक क्षमता ::
आईडीए द्वारा करीब 12 साल पहले सभागृह का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बीच में संस्कृति मंत्रालय और आईडीए के बीच योजना को पूरा करने का मामला उलझकर रह गया। इस दौरान इमारत खड़ी रही और इंटीरियर के कार्य बंद रहे। विगत वर्ष आईडीए ने इस सभागृह को संवारने का कार्य शुरू किया गया है। इसमें 1200 दर्शकों बैठक व्यवस्था रहेगी।
:: संग्रहालय में लता की संगीत यात्रा ::
सभागृह में एक हाल में संग्रहालय बनाया जाएगा। इसमें लता मंगेशकर की पूरी संगीत यात्रा को दिखाया जा रहा है। लताजी द्वारा कई भाषाओं में गाए गए गीतों का संग्रहण भी रहेगा। लताजी की प्रतिमा और फोटो गैलरी भी रहेगी। सभागृह में आने वाले लोगों को लता मंगेशकर के जीवन को जान सकेंगे। संगीत के लिए एक अकादमी भी तैयार की जा रही है।
:: सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मिलेगा मंच ::
सभागृह के पूरा होने से पश्चिम क्षेत्र में कार्यक्रम के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा। सभागृह के पूरा होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, कला, नाट्य अभिनय आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। यहां पर सभागृह में भव्य स्टेज भी बनाया जा रहा है।