माधुरी को हो गया  ‘मेरे सोणेया’  से प्यार

 शो सारेगामापा में अपनी तरह के पहले वादे के साथ शुरू हुआ, जहां इस सीज़न के खत्म होने से पहले ही बंगाल के अल्बर्ट काबो लेपचा  को अपने ओरिजिनल सिंगल्स रिकॉर्ड करने का मौका मिल रहा हैजो ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया जाने वाला अपना सिंगल रिकॉर्ड करेगा। 

इतना ही नहीं, शो  में अल्बर्ट ने माधुरी दीक्षित के सामने अपने ओरिजिनल सॉन्ग ‘मेरे सोणेया‘ पर एक दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी। माधुरी दीक्षित इस शो के गणेश उत्सव सेलिब्रेशन में स्पेशल गेस्ट के रूप में सेट पर पहुंची थीं। अल्बर्ट की मधुर आवाज़ से प्रभावित होकर यह सुपरस्टार अपने फोन पर उनकी लाइव परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करने से खुद को ना रोक सकीं! माधुरी दीक्षित ने अल्बर्ट की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘एक ओरिजिनल गाना गाने का शानदार मौका हासिल करने पर आपको बधाई हो अल्बर्ट।