अगर दिल्ली का सुल्तान बनना है तो, जंग बिना गोली चलाये जीतनी होगी ! डिज़्नी+ हॉटस्टार ने अपने आगामी ड्रामा, हॉटस्टार स्पेशल्स ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। सुल्तान ऑफ दिल्ली : एसेंशन बाय अर्णब रॉय नाम की पुस्तक पर आधारित, इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एन्टरटेनमेंट ने किया है और इसके निर्देशक हैं जाने-माने डायरेक्टर मिलन लुथरिया। यह सीरीज 13 अक्टूबर 2023 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, दिग्गज अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया प्रमुख किरदारों को निभाते नजर आयेंगे। वहीं, अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी एवं मेहरीन पीरजादा जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्रियां मुख्य महिला पात्रों को परदे पर साकार करेंगी।
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में 60 के दशक के प्राचीन युग को दिखाया गया है। यह अर्जुन भाटिया (ताहिर राज भसीन) की कहानी है, जो दिल्ली के सबसे बड़े आर्म डीलर जगन सेठ (विनय पाठक) के साथ काम करता है। सत्ता के युद्ध में, जिसमें काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है, अर्जुन को बार-बार अपने आस-पास के लोगों द्वारा ली जा रही परीक्षा का सामना करना पड़ता है। अपनी महत्वाकांक्षाओं और सुल्तान ऑफ दिल्ली बनने के सपने के साथ अर्जुन को विजेता बनकर उभरने के लिये एक ऐसे रास्ते से होकर गुजरना होगा, जहां उसे कोई रोक नहीं सकता और सिर्फ प्रतिशोध से भरा हुआ है।