गंदगी और ड्रेनेज समस्या से त्रस्त रहवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

इन्दौर वार्ड क्रमांक 39 (साकेत नगर झोन 10) खजराना क्षेत्र मे जमजम चौराहे समीप बिलाल मस्जिद के आसपास में कई इलाकों मेंं रहवासी कई वर्षों से ड्रेनेज का पानी और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। रहवासियों ने बताया कई बार पार्षद और नगर निगम अधिकारियों को शिकायत की गई पर किसी भी प्रकार का कोई निराकरण नहीं हुआ। हालात बद से बद्तर हो गए।
क्षेत्रीय रहवासियों का आरोप है कि पार्षद रुवीना इकबाल खान के द्वारा क्षेत्र की जनता से कई बड़े-बड़े वादे किए गए पर पूरे नहीं हुए। वहीं जनता का कहना है कि पार्षद तो कभी दिखती ही नहीं है, पार्षद पति के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी पार्षद विवाद में थी नगर निगम आयुक्त के द्वारा निगम की मीटिंग में पार्षद की जगह पार्षद पति उपस्थित थे। जहां पर निगम आयुक्त ने पार्षद पति को बाहर का रास्ता दिखाया था।
वार्ड 39 के इस इलाके के रहवासियों ने इस बार विधानसभा चुनाव का भी विरोध करने के साथ कहा है कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हमारी गली से किसी को वोट नहीं जाएगा।