पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया बदलाव

मुम्बई । घरेलू बाजार में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड (कच्चे तेल) की कीमतों में हल्की बढ़त रही है। सुबह 6 बजे के करीब क्रूड 0.37 फीसदी बढ़कर 90.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा जबकि ब्रेंट क्रू़ड 0.33 फीसदी ऊपर आकर 94.27 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज करता नजर आया।इससे घरेलू बाजार में भी कीमतें प्रभावित हुई हैं। कुछ जगह कीमतें बढ़ी हैं जबकि कुछ जगह घटी हैं। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 25 पैसे बढ़ी हैं। नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति पहुंच गया है। गाजियाबाद में भी पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है
महाराष्ट्र में पेट्रोल 32 और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है। इसके अलावा केरल, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत कई अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। दूसरी ओर राजस्थान में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ है। राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।