कानपुर, 10 नवंबर (वार्ता) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज प्रवीण गुप्ता को जूनियर सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीओओ) दीपक शर्मा ने शनिवार को बताया कि प्रवीण को 2018-19 सत्र के लिए जूनियर सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
प्रवीण ने उत्तर प्रदेश की ओर से 53 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 122 विकेट चटकाए।