गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार

बीएसई और एनएसई पर कोई कारोबार नहीं होगा
नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद है। बीएसई और एनएसई पर कोई कारोबार नहीं होगा। इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी समेत सभी सेगमेंट आज कारोबार के लिए बंद रहेंगे। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज भी सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा। शेयर बाजार में मंगलवार को सामान्य कारोबार शुरू हो जाएगा। बता दें कि वर्ष 2023 में कुल 15 दिन बाजार की छुट्टी है। 2022 में कुल 13 दिन बाजार बंद रहे थे। शेयर बाजार की ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर में दो दिन ऐसे हैं जब व्यापारी शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के बाद 24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। अक्टूबर के बाद 14 नवंबर को दिवाली और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर बाजार कारोबार के लिए बंद रहेगा। दिसंबर में, यह क्रिसमस के लिए 25 तारीख को बंद रहेगा। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों के बीच पिछले कारोबारी सत्र 29 सितंबर को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 320 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 105 अंकों की बढ़त देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 320.09 अंक की बढ़त के साथ 65,828.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,151.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,570.38 तक आया। इस तरह से इंट्रा-डे ट्रेड में शुक्रवार को सेंसेक्स ने 581 अंकों की बढ़त दर्ज की और 66 हजार के स्तर को भी पार किया मगर आखिर में 320 अंको की बढ़त के साथ सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 105.75 अंक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,629.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,726.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,551.05 तक आया।