:: समारोह में स्वयं ने ही पत्र लिखकर बुलावा भेजा और कार्यक्रम के पश्चात संतों पास पहुंचकर किया अभिवादन ::
इन्दौर । महाकाल लोक के द्वितीय चरण के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मालवांचल के करीब 32 प्रमुख संतों को भी उज्जैन आमंत्रित किया गया था। लोकार्पण समारोह के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन संतों के पास पहुंचे और पहले से ही फूलों की टोकनी लिए हुए सज्जन की ओर इशारा कर उन्हें अपने पास बुलाया तथा प्रथम पंक्ति में बैठे इन्दौर के महामंडलेश्वर स्वामी राधे राधे बाबा, महामंडलेश्वर एवं चतुर्भुज मंदिर मांडु के स्वामी नरसिंहदास महाराज, हंसदास मठ इन्दौर के महंत पं. पवनदास महाराज, महंत योगेश्वरदास महाराज, महंत भूषणदास महाराज एवं अन्य सभी संतों पर पुष्प वर्षा कर उनके अभिवादन में झुककर प्रणाम किया। मुख्यमंत्री की इस सौजन्यता को देखकर संत मंडल भी भाव विभोर हो उठा। लगभग सभी संतों ने मुख्यमंत्री को अपने पास बुलाकर उन्हें शुभाशीष प्रदान किए। मुख्यमंत्री की इस सौजन्यता से मालवांचल के सभी संत और विद्वान गदगद नजर आए। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने स्वयं इन सभी संतों को दो पृष्ठों का पत्र लिखकर आमंत्रित किया था और समारोह में इनके बैठने के लिए प्रथम पंक्ति में व्यवस्था की गई थी।