पहलगाम में पर्यटकों और स्थानीय लोगों से आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर मारी गोली, आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश, द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी
आतंकी हमला…एक की मौत 12 घायल
-गृह मंत्री अमित शाह आईबी चीफ और गृह सचिव के साथ कश्मीर पहुंचे
-आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, एंटी टेरर अभियान शुरू
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। बेसराण में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पर्यटक और स्थानीय शामिल हैं। यह हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से कुछ महीने पहले हुआ है, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें क्षेत्र में भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन-मोटरेबल इलाका है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। यह हमला हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था। उधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
भेलपूरी खा रहे थे और आतंकी ने पति को गोली मार दी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक महिला के पति को गोली मार दी गई। हमले के बाद के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय लोग और पर्यटकों को भागते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला ने दु:ख भरे शब्दों में बताया कि आतंकियों ने उनके पति को गोली मार दी। इससे पहले आतंकी ने उनसे पूछा कि क्या वह मुस्लिम है? महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थीं, तभी एक आतंकी आया, उसने पूछा मुस्लिम हो? और उनके पति को गोली मार दी। पहलगाम से आई ताजा तस्वीर में एक महिला स्थानीय लोगों से अपने पति को बचाने की अपील करती नजर आ रही हैं। इस भावुक अपील ने पूरे देश में सहानुभूति की लहर पैदा कर दी है। चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पहले नाम पूछे और फिर उनपर गोलियां चलाई गईं।
स्थानीय लोगों का मिला साथ
आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में भय का माहौल है।
आजतक ने पहलगाम आए एक पर्यटक से बातचीत की। पर्यटक ने कहा कि थोड़ा सा डर का माहौल तो हुआ है। हमारे घर से भी फोन आया आप वापस आ जाओ। जब हम वापस जाने लगे थे तो हमारे जो कश्मीरी भाईयों ने हमे बोला की यहां पर ऐसा कुछ दिक्कत नहीं है, आप यहां पर रुकिए देखिये डर तो लगता है। यहां पर जो हमारे लोकल लोग हैं वो हमारे साथ हैं, हमारे भाई लोग है नहीं, वो काफी निकल गए है।
शाह ने की आपात बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा है। इसके साथ प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा। गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में कई शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे।
नेताओं ने जताई संवेदना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत निंदनीय है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हुए ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसका विरोध किया जाना चाहिए। राजौरी के नौशेरा में भाजपा नेता रविंदर रैना ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को मार डालकर कायरता दिखाई है। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की गई है, और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा, पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ हैं।
राहुल गांधी ने जताया दुख
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आतंकी घटना को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उमर ने एक्स पर लिखा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैंने अपनी सहकर्मी से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।
विनोद उपाध्याय / 22 अप्रैल, 2025
पड़ोस देश ने इंटरनेट स्पीड में रचा इतिहास…भारत 5जी में ही अटका
चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 10जी नेटवर्क
बीजिंग(ईएमएस)। भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने का दम भर रहा है, लेकिन पड़ोसी देश चीन ने यह सिद्ध कर दिया है कि उसके मुकाबले भारत किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं है। जहां भारत अभी 5जी में ही अटका हुआ है, वहीं चीन ने तकनीक की दुनिया में एक नई क्रांति करते हुए दुनिया का पहला 10जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में इस नेटवर्क को व्यावसायिक रूप से शुरू किया गया है, जो कि 50 प्रतिशत पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क तकनीक पर आधारित है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं को 9834 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड और 108 एमबीपीएस तक की अपलोड स्पीड मिल रही है।
चीन की इस उपलब्धि को टेलीकॉम सेक्टर में मील का पत्थर माना जा रहा है। यह नेटवर्क पारंपरिक 5जी और 6जी नेटवर्क से कहीं अधिक तेज और भरोसेमंद है। इससे स्मार्ट होम, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रिमोट हेल्थकेयर, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और औद्योगिक ऑटोमेशन में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, 10 जी नेटवर्क की यह सफलता चीन की तकनीकी आत्मनिर्भरता और अनुसंधान में दीर्घकालिक निवेश का परिणाम है। वहीं भारत सहित कई अन्य देश अभी भी 5जी की पहुंच बढ़ाने में जुटे हैं।
डिजिटल शक्ति में और मजबूत हुआ चीन
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम चीन को वैश्विक डिजिटल शक्ति के रूप में और अधिक मजबूत करेगा। इसका सीधा प्रभाव वैश्विक टेलीकॉम उद्योग, डेटा प्रोसेसिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर पर पड़ सकता है। दूसरी ओर, भारत जैसे देशों के लिए यह एक संकेत भी है कि उन्हें तकनीकी नवाचार और शोध में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी, वरना वे वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में पीछे छूट सकते हैं। चीन का यह 10 प्रतिशत नेटवर्क आने वाले वर्षों में इंटरनेट और कनेक्टिविटी के मायनों को पूरी तरह बदल सकता है।