लोग बिना टिकट यात्रा करने पर मजबूर पकड़े जाने पर होती है जेल
छपरा। छपरा स्टेशन छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलवे स्टेशन है, जिसका उद्घाटन जनवरी 2023 में हुआ था. जहां आज भी टिकट काउंटर विहीन स्थिति में संचालित हो रहा है। काउंटर तो है लेकिन टिकट नहीं मिलता है। यहां से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। इस स्टेशन पर ट्रेनें भी रुकती हैं, लेकिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है, जिससे परेशान यात्रियों को मजबूरन दूसरे स्टेशनों से टिकट लेना पड़ता है, या फिर बिना टिकट यात्रा कर जोखिम उठाना पड़ता है, जिसकी वजह से परेशान का सामना करना पड़ता है। टिकट नहीं रहने लेने की वजह से यात्रियों को जेल भी जाना पड़ रहा है।
एक स्थानीय युवक ने बताया कि 2023 में ही यहां पर स्टेशन बन गया था लेकिन यहां पर टिकट नहीं मिल रहा है। जिसके वजह से लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में सफर करते हैं, और आगे स्टेशन पर टिकट लेते हैं। अगर इस बीच में चेकिंग हो जाती है तो टीटी के द्वारा फाइन किया जाता है या जेल भेज दिया जाता है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम तो विद्यार्थी हैं और प्रतिदिन छपरा पटना पढ़ने के लिए जाते है जिसके वजह से काफी समस्या हो रही है। जल्द से जल्द यहां पर टिकट काउंटर उपलब्ध कराया जाए, इसके लिए डीआरएम को भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।
वहीं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने नाम ना छापेन की शर्त पर बताया कि टिकट काटने का आदेश नहीं मिला है। यही वजह है कि यहां से टिकट यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। आदेश मिलते ही टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।