इन्दौर | एमवाय अस्पताल के कैजुअल्टी एंड इमरजेंसी ट्रॉमा एंड एक्सीडेंट, ओआर-3 वार्ड का निरीक्षण महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने करते हुए डॉक्टरों को सुधार हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. घनघोरिया ने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनके हालचाल पूछते डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को इलाज के दौरान कोई तकलीफ न हो, ऐसी व्यवस्था की जाए। उन्होंने पीजी छात्रों को मरीज के इलाज के बारे बताया। डीन डॉ. घनघोरिया ने वार्ड में साफ-सफाई, पीने का पानी, पंखे सही रखने, मरीजों का समय पर इलाज, अच्छा व्यवहार और दवाइयां उपलब्ध करवाने की बात कही। इतना ही नहीं, मरीजों के लिए साफ चादर-तकिए समेत अन्य व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, कैजुअल्टी प्रभारी डॉ. परेश सौंधिया, डॉ. नवीन गुप्ता समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।