मुम्बई l घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों से आज सुबह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 100.38 अंक नीचे आकर 66,327.71 के स्तर पर खुला। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 22.70 अंक टूटकर 19,788.80 के स्तर पर कामकाज करता दिखा। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष तेज होने से भी बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वहीं चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी 4.9 फीसदी बढ़ी है। जापान, दक्षिण कोरिया, चीन के प्रमुख सूचकांक 0.04 फीसदी से 0.3 फीसदी नीचे गिरे। ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लाभ हुआ जबकि हांगकांग के बाजार में मिला-जुला कारोबार हुआ। अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी500 0.01 फीसदी नीचे आया। नैस्डैक 0.25 फीसदी फिसला जबकि डॉओ जोन्स 0.04 फीसदी बढ़ गया। इससे पहले गत दिवस घरेलू बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई थी। इसी के साथ ही पिछले तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया था पर बुधवार को मध्यपूर्व में तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा।