रोहित भारतीय टीम की कप्तानी के लिए सबसे बेहतर : पोंटिंग

नई दिल्ली । दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अपनी धरती पर दूसरी बार विश्वकप जीत सकती है। भारतीय टीम ने अब तक दो बार विश्वकप जीता है पर पहली बार उसने ये खिताब इंग्लैंड में जीता था। पोंटिंग ने कहा कि निडर और चिंतारित खेल रोहित की सफलता का कारण है। साथ ही कहा कि वह टीम पर किसी प्रकार का दबाव भी नहीं बनाते। इससे भी टीम और बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहती है। पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी के लिए रोहित सबसे उपयुक्त हैं। वहीं विराट कोहली से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि विराट जज्बाती खिलाड़ी है जो दूसरे खिलाड़ियों को जवाब देने के साथ ही कठिन हालातों में दबाव में आ जाता है जबकि रोहित शांत रहकर काम करता है।
पोंटिंग ने आईसीसी ने , रोहित बहुत शांत स्वभाव का है। वह जो कुछ भी करता है उसमें बहुत शांत रहता है। आप उसके खेलने के तरीके से भी यह देख सकते हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर भी इसी तरह का है। पोंटिंग ने कहा कि विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने के लिए रोहित सबसे अच्छे व्यक्ति हैं जिससे कोहली को बल्लेबाजी की अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि रोहित के लिए कप्तानी में कोई कठिनाई नहीं है। इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। वह एक शानदार व्यक्ति हैं और लंबे समय से एक महान खिलाड़ी रहे हैं।