::इन्दौर के विधायक ने छिंदवाड़ा सांसद को लिखा पत्र::
इन्दौर मध्यप्रदेश की सियासत में कल से सर्वाधिक चर्चित कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का कपड़े फाड़ने वाला विडियो लगातार सुर्खियों में रहा राजनीतिक माहौल गर्मा रहा है। हालांकि कल ही कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश हेतु अपना वचन पत्र जारी किया है परन्तु उससे ज्यादा टीका टिप्पणी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के उस वायरल विडियो पर हों रही है। हालांकि उस विडियो पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों ही अपनी अपनी बात बता उसमें कहे गये शब्दों की मंशा के साथ उसका तात्कालिक संदर्भ में मतलब का भी खुलासा कर चुके हैं फिर भी वो विडियो मध्यप्रदेश की सियासत की चर्चा में बना हुआ है। इन्दौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इस वायरल विडियो को लेकर कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ को एक पत्र लिखकर कहा है कि, कमलनाथ डिप्रेशन में हैं, कृपया उनका ध्यान रखे और देश के श्रेष्ठ डॉक्टर से उनका उपचार करवाएं. इन्दौर बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने यह पत्र छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को मेल और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म एक्स के जरिए उन तक पहुंचाया है। रमेश मेंदोला ने वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए अपने पत्र में लिखा, ”मैं ये पत्र राजनीतिक उद्देश्य से नहीं बल्कि अपनेपन के भाव से लिख रहा हूं.” मेंदोला ने लिखा कि कमलनाथ एक वीडियो में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने को कह रहे हैं. ये वीडियो देखकर मुझे बड़ी चिंता हुई. नकुल जी, राजनीति में वाद-विवाद, मतभेद, मनमुटाव और आपसी बहस तो चलती रहती है।आदरणीय कमलनाथ जैसा कोई वरिष्ठ नेता कपड़े फाड़ने जैसी निम्न स्तर की बात कहे, तो इससे ऐसा लगता है कि वो या तो बहुत दबाव में है या फिर गहरे अवसाद (एक्यूट डिप्रेशन) के शिकार हो गए हैं. नकुल जी, इसके पहले आदरणीय कमलनाथ इंदौर में एक कार्यक्रम में मीडिया के साथियों को ये कहकर बुरी तरह से अपमानित कर चुके हैं कि हमें आपकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ”उनके जैसे वरिष्ठ नेता से ये अपेक्षित नहीं था, मैंने तब भी आपको ट्विट करके ये कहा था कि ये गहरे अवसाद के लक्षण हैं. ऐसा लगता है कि आज इसकी पुष्टि हो गई है.”