बेंगलुरु ।बीते रोज कोरामंगला इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगी हुई थी। लोग अपनी अपनी जान बचाकर भाग रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कई दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं जबकि प्रशानिक अमला रेस्क्यू में लगा हुआ था। इसी बीच एक शख्स ने जब देखा कि आग अपना भयंकर रुप ले रही है, और उसके बचने की चांस कम होते जा रहे हैं। ऐसे में उसे कुछ नहीं सूझा और अचानक इमारत की आखिरी मंजिल से छलांक लगा दी।
जानकारी के मुताबिक छलांग लगाने वाला युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से झुलस गए है। बता दे कि बुधवार को मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित ‘हुक्का बार एंड कैफे में दोपहर के आसपास आग लग गई जहां कई रसोई गैस सिलेंडर रखे थे। घटना के समय आसपास के लोगों ने एक विस्फोट की आवाज भी सुनी। एक दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आठ दमकल वाहन मौके पर भेज दिये और हमारे वरिष्ठ अधिकारी वहां हैं। आग को बुझा लिया गया है। दो लोगों को गंभीर चोट आई है। लोगों ने जैसे ही इमारत से धुआं निकलता देखा, उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित कर दिया। उस समय कैफे में कोई ग्राहक नहीं था।