देवीगढ़ में स्वयंभू माता लोक के निर्माण की घोषणा तो की, पर कार्यक्रम में आमंत्रित कन्याओं की पूजन किए बगैर ही चले गए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह

झाबुआ आज स्वयं भू माता के दरबार में मां की कृपा से ही आया हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हे माता आप स्वयंभू हो, हम सब पर आशिर्वाद की वर्षा करना, ओर है मां ऐसी कृपा करना कि हमारी जनता की जिंदगी में सुख, समृद्धि आए, ओर इनके पांव में एक कांटा भी न गड़ने पाए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस प्रार्थना के साथ जिले के थान्दला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवीगढ़ में अपना संक्षिप्त उद्बोधन दिया। बड़े विलंब से आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंच से स्वयं भू माता के जयकारे लगाए, भावुकता से ओतप्रोत प्रार्थना भी की, किंतु वहां मौजूद कन्या देवियों का पूजन करना भूल गए। कन्या पूजन के लिए आयोजकों द्वारा ग्यारह कन्याओं को स्वयंभू माता मंदिर परिसर में बिठाया गया था, ओर वे काफी समय तक वहां रुकी रही पर जल्दबाजी के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पूजन तो दूर उनसे बात तक नहीं की गई। वे आए ओर बगैर कन्या पूजन किए ही वापस लौट गए। बाद में आयोजकों एवं मंदिर में अनुष्ठान कर रहे पंडित जनों ने वहां मौजूद कन्याओं के पूजन की रस्म पूरी की।

उपसचिव कार्यालय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश, नीरज वशिष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही रोड शो का भी उल्लेख किया गया था, परंतु ऐन वक्त पर से सब कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। वे सभा स्थल पर पहुंचे जल्दी जल्दी भाषण देते हुए खास तौर पर लाडली बहना योजना सहित कुछ अन्य योजनाओं को गिनाया ओर चले गए, ओर उनका भाषण सुनने पहुंचे लोग निराश होकर लौट आए।

मुख्यमंत्री बुधवार को जिले के ग्राम देवीगढ़ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में आए थे, ओर नवरात्र पर्व के दौरान जिले के प्रसिद्ध एवं अति प्राचीन स्थल श्री स्वयंभू माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चूंकि विलंब से देवीगढ़ पहुंचे थे इसलिए उन्होंने क्षमा याचना करते हुए सीधे तौर पर कहा कि आज मुझे जल्दी लौटना होगा, किंतु वादा करता हूं कि थांदला में कलसिंह भाबर के लिए आशीर्वाद मांगने फिर आऊंगा और रोड शो भी करूंगा। उन्होंने थांदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर को विजयी बनाने की अपील भी की।

भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर ने सभा के दौरान अपनी श्रेष्ठ जन प्रतिनिधि की छवि का परिचय देते हुए ओर मुख्यमंत्री की मौजूदगी का लाभ उठाते हुए दो महत्वपूर्ण मांग रखी थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकारते हुए कहा कि जिले के देवीगढ़ में श्री स्वयंभू माता लोक का भव्य निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदा का जल अलीराजपुर के बाद अब झाबुआ जिले में भी आएगा। इसके लिए सर्वे करीब पूर्ण हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कलसिंह भाबर की अस्पताल को विकसित स्वरूप दिए जाने की मांग के संदर्भ में कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर स्वरूप प्रदान किया है, वहीं सी एम राइज स्कूल के माध्यम से उच्चतम शिक्षा प्रतिमानों को भी स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि थांदला के सिविल अस्पताल को स्पेशलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित कर सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा एक्ट के तहत अब ग्राम सभा के अनुमोदन पर वन भूमि के पट्टे दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने एक तरफ जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए ओर प्रदेश की लाडली बहनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा लाडली बहना योजनांतर्गत बहनों को राशि दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे, किन्तु मैं डंके की चोंट पर बहनों के खाते में राशि डालूंगा, ओर यह राशि बढ़ाकर रूपए तीन हजार तक कर दूंगा।