ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जागरूकता बैठक, मतदाताओं कार्यकर्ताओं ने ली मतदान करने की शपथ

इन्दौर राऊ विधानसभा क्षेत्र के रालामंडल , तिल्लौर खुर्द , असरावद खुर्द और दुधिया के मतदाताओं कार्यकर्ताओं की बैठक में राऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा पहुंचे । वहां उन्होंने सभी मतदाताओं , कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर न सिर्फ चुनाव की रणनीति तैयार की , बल्कि मतदाताओं को भरोसा भी दिलाया कि हर वार्ड में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जाएगी । साथ ही जो वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं की पेंशन रुकी हुई है, उन्हें भी जल्द से जल्द नगर निगम के माध्यम से दिलवाई जाएगी । राऊ विधानसभा में मधु वर्मा सघन जनसंपर्क के दौरान आम से लेकर खास नागरिकों की बैठकें भी ले रहे हैं । उन्होंने बैठक के साथ ही प्रत्येक मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई साथ ही उन्होंने भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिए वृद्ध , पुरुष , महिला और युवा मतदाताओं से शत – प्रतिशत मतदान करने की अपील की। रालामंडल , तिल्लौर खुर्द में जैसे ही भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा आम जनता के बीच पहुंचे तो वहां की जनता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । राऊ विधानसभा क्षेत्र के रालामंडल , तिल्लौर खुर्द , असरावद खुर्द एवं दुधिया में हुई बैठक के दौरान रवि रावलिया महेंद्र ठाकुर , घनश्याम नारोलिया , सुंदर नायक , महेश जायसवाल , जगदीश ठेकेदार , लक्ष्मण चंदेल , डल्लू बाबूजी , दिनेश राठौर , विनोद गेहलोत , योगेश चौहान , धर्मेंद्र भोजावत , तुषार ठेकेदार , बब्बू राठौर , विवेक , लालसिंह विक्रम , विजय , पंकज , रामचंद्र जीतू सहित अनेक ग्रामीण मतदाता बैठक में उपस्थित थे ।