::पांडाल में ही श्रद्धालुओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई::
इन्दौर श्री वैष्णो धाम मंदिर में आज नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आराधना एवम भक्ति कर रहे करीब 300 प्रतिभागियों के साथ गरबा करते मां जगदम्बा की आराधना के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 शहर इंदौर को मतदान में भी नंबर 1 बनाने का आह्वान करते मंदिर प्रांगण मैं सभी भक्तजनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई गई। आज गरबा महोत्सव की शुरुआत में सर्वप्रथम मंदिर समिति की और से आयोजक श्रीमती रचना विकास गुप्ता ने माता रानी की चुन्नी से इंदौर मेडिकल एसोसिएशन के आगामी अध्यक्ष का स्वागत किया वहीं पहली बार वोटर बनने जा रहे वोटर अवश्य वोट करे और अपने वोटिंग अधिकार का उपयोग कर मतदान को त्योहार के रूप में मनाये ऐसी अपील भी की गई।
पिछले 18 सालों से श्री वैष्णो धाम मंदिर का जो संचालन किया जा रहा है वह अपने आप में अनूठा प्रयास है। मंदिर परिसर में निर्मित भव्य गरबा पंडाल में सभी भक्त गणों द्वारा अनुशासित तरीके से गुजरात के प्रसिद्ध 2 ताली एवम 3 ताली गरबों के माध्यम से माता रानी की आराधना की जा रही है।